प्रिय विधार्थियों / अभिभावकों,
जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए महत्तम्पूर्ण उपकरण है ये जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने का पाठ सिखाने में बहुत मदद करती है बेहतरीन शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है ये आत्मविष्वास विकसित करती है
इस प्रतियोगी संसार में सभी के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक है उच्च शिक्षा का महत्त्व नौकरी और अच्छा पद प्राप्त करने ले लिए बहुत अधिक बड़ गया है उचित शिक्षा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए बहुत से रास्ते का निर्माण करती है यह हमारे ज्ञान के स्तर, तकनीकी कौशल और नौकरी में उच्च पद प्राप्ति के साथ - साथ हमें सामाजिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनाती है
सामान है
प्रत्येक विधार्थी अपने जीवन कुछ अलग सपना रखता है माता - पिता भी अपने बच्चे को बड़ा होकर डॉक्टर, आई. ए. एस. अधिकारी, आई. पी. एस, इंजीनियर या अन्य उच्च पदों पर देखना चाहते है सभी सपनो को सच करने का एक ही रास्ता है अच्छी शिक्षा | इसी उदेश्य से १३ वर्षो से अजीतगढ़ की पावन भूमि पर अपना अजीतगढ़ पी. जी. कॉलेज, अजीतगढ़ बालक - बालिकाओ को विषयान्तगर्त श्रेष्ठ विद्वान प्राध्यपकों दवारा सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करता आ रहा है यहां के विधार्थी संस्कारित शिक्षा ग्रहण करते हुये अपने लक्ष्य व मंजिल को प्राप्त कर रहे है आपके सहयोग से यह महाविद्यालय अपनी ऊंचाईयो को छू रहा है”
Dr. Shrawan Nogia
Principal
8764296006